अमरावती

भालू के हमले में किसान घायल

वरुड तहसील के करवार परिसर की घटना

वरुड/ दि.14 – खेत की फसल को नुकसान पहुंचाने वाले बंदरों को भगाने के लिए गए एक किसान पर भालू ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. यह घटना सोमवार को वरुड तहसील के करवार खेत परिसर में घटी.
गंभीर रुप से घायल हुए किसान को इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोनी राम गंगाराम परतेती (60, लिंगा) यह भालू के हमले में गंभीर रुप से घायल हुए किसान का नाम है. परतेती उनके करवार स्थित खेत में गए थे. इस समय बंदरों का झूंड फसल बर्बाद कर रहा था, यह देखकर परतेती ने बंदरों को भगाने का काम कर रहा था, इस समय झाडियों से निकले भालू ने सोनीराम पर हमला कर गंभीर रुप से घायल हो गया. उनकी चिखपुकार सुनकर आसपडोस के किसान व मजदूर दौडकर आये. उन्होंने भालू को भगाया. गंभीर रुप से घायल हुए सोनीराम को वरुड के ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही वन अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे. परिसर में भय का वातावरण है. किसानों को सावधान रहने का आह्वान वन विभाग व्दारा किया जा रहा है.

 

Related Articles

Back to top button