अमरावती

चांदूर बाजार तहसील में किसानों ने किया चक्का जाम

चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.२६ – केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से पारित किये गए कृषि कानूनों से देश के किसानों व खेती बाडी की बर्बादी होगी. जिसके खिलाफ जसापुर के किसानों ने प्रहार किसान संगठन के जिलाध्यक्ष मंगेश देशमुख के नेतृत्व में आज मोर्शी, ब्राह्मणवाडा थडी, परतवाडा रोड के वणी फांदे के नजदीक रास्ता रोकों आंदोलन किया.
यहां बता दें कि कृषि कानून से किसानों को काफी नुकसान होगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में किसानों व्दारा आंदोलन किया जा रहा हेै. इसी आंदोलन के समर्थन में प्रहार किसान संगठन ने भी शुक्रवार को चक्का जाम आंदोलन किया. इस आंदोलन में प्रहार संगठन के कार्यकर्ता सहित जसापुर के किसान बडी संख्या में शामिल हुए. इस आंदोलन में प्रहार के युवा सरपंच मोहित देशमुख, वणी बेलखेडा ग्रामपंचायत सरपंच, उपसरपंच व सदस्य शामिल हुए.

Back to top button