अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

किसानों की कर्जमाफी सहित अन्य समस्याओं का तुरंत हो हल

जिला कांग्रेस कमिटी ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

* किसानों की समस्याओं को त्वरीत हल करने की मांग
अमरावती /दि. 4- इस समय किसानों के समक्ष कई ज्वलंत समस्याएं है. जिसके लिए यद्यपि महायुति सरकार ने किसानों को कर्जमाफी सहित कई तरह के आश्वासन दिए है. लेकिन इसकी पूर्तता के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई प्रयास नहीं किए जा रहे, बल्कि किसानों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है. जिससे किसानों में जबरदस्त असंतोष निर्माण हुआ है. ऐसे में राज्य विधान मंडल के जारी बजट पत्र दौरान सरकार ने किसानों की समस्याओं को हल करने की ओर ध्यान देते हुए ठोस कदम उठाने चाहिए, इस आशय की मांग का ज्ञापन आज जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जिलाधीश को सौंपे गए ज्ञापन में की गई. साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि, यदि सरकार द्वारा किसानों की समस्याओं की ओर त्वरीत ध्यान नहीं दिया जाता है तो कांग्रेस द्वारा सडक पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा.
जिले के कांग्रेसी सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर, कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध उर्फ बबलू देशमुख, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप एवं जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक हरिभाऊ मोहोड की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर दस्तक देने के साथ ही जिलाधीश को सौंपे गए ज्ञापन में जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा मांग उठाई गई कि, किसानों को उत्पादन खर्च के अनुसार कृषि उपज के दाम दिए जाए, सभी किसानों को तुरंत कर्जमाफी का लाभ दिया जाए, नियमित कर्ज अदायगी करनेवाले किसानों को प्रोत्साहन अनुदान प्रदान किया जाए, मेलघाट के रोगायो मजदूरों को उनका प्रलंबित वेतन त्वरीत अदा किया जाए. सन 2024-25 में अतिवृष्टि से हुए सोयाबीन फसल के नुकसान भरपाई की रकम तुरंत अदा की जाए, सोयाबीन, तुअर, कपास व चना को समूचित मूल्य नहीं मिलने के चलते किसानों को भावांतर योजना अंतर्गत अनुदान दिया जाए. किसानों को फसल बीमा की रकम तुरंत अदा की जाए और किसानों को कृषि पंप हेतु रात की बजाए दिन से समय विद्युत आपूर्ति की जाए.
ज्ञापन सौंपते समय सुधाकर भारसाकले, दिलीप कालबांडे, मोहन सिंघवी, रवि भूतडा, बिट्टू मंगरोले, मुकुंद देशमुख, शैलू देशमुख, श्रीकांत झोडपे, जयंत देशमुख, राजाभाऊ टवलारकर, श्रीधर काले, चन्ना खान, गिरीश चौधरी, रणजीत तिडके, राजाभाऊ हाडोले, भूषण कोकाटे, प्रकाश रिठे, राजेंद्र शिर्के, रवींद्र हांडे, प्रवीण लले, ज्योतिपाल चवरे, नीलेश तट्टे, हमिद खान पठान, गजानन पाथरे, अ. वहीद अ. बशीर, रामेश्वर अभ्यंकर, प्रदीप देशमुख, सुधीर देशमुख, दयाराम काले, गिरीश कराले, वीरेंद्रसिंह जाधव, भाई देशमुख, डॉ. प्रताप किटुकले, हरीश मोरे, शिवाजी काले, गजानन पाथरे, शेख मुख्तार, महेंद्र मालवीय, सिद्धार्थ बोबडे, विजय राऊत, राजाभाऊ बंड, अभिजित देशमुख, विजय राठोड, सदानंद ढोले, भगवान कामठे, मंगल अखंडे, शोभेराम कास्देकर, भीमराव ठवरे, सुरेश देशमुख, श्रीराम बेलसरे, देवराव बमनोटे, गणेश आरेकर, गोविंद देशमुख, विपीन ठाकरे, नामदेव तनपूरे, देवेंद्र पेठकर, सच्चिदानंद बेलसरे, दिनेश वानखडे, श्रीधर काले, अमोल चिमोटे, राजाभाऊ चित्रकार, बालासाहेब हिंगणीकर, संजय बेलोकार व विदर्भकुमार बोबडे सहित जिला कांग्रेस कमिटी के अनेकों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button