अमरावतीमुख्य समाचार

मंडी की गलती व लापरवाही से हुआ किसानों का नुकसान

किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा दें मंडी प्रशासन

* सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने की पीएम व जिलाधीश से मांग
अमरावती/दि.20- विगत शनिवार को हुई झमाझम बारिश की वजह से अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिती में किसानों द्वारा लाया गया अनाज पूरी तरह से भीग गया, जबकि किसानों की उपज को शेड में रखने और खुले में रखे अनाज को बारिश शुरू होते ही ताडपत्री से ढांकने की जिम्मेदारी मंडी प्रशासन की थी. लेकिन मंडी प्रशासन अपनी जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह से असफल रहा. ऐसे में किसानों को हुए नुकसान का हर्जाना मंडी प्रशासन से वसूला जाना चाहिए. इस आशय की मांग राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा की गई है.
सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, फसल मंडी में किसानों द्वारा लाये जानेवाले अनाज को रखने हेतु शेड की व्यवस्था उपलब्ध है, लेकिन इसके बावजूद किसानों के माल को खुले में रखा जाता है और शेड को व्यापारियों का माल रखने हेतु प्रयोग में लाया जाता है. जिसकी वजह से प्रतिवर्ष ही बारिश के मौसम दौरान किसानों का अनाज भीगकर खराब होता है और उन्हें नुकसान का सामना करना पडता है. इसी बात की पुनरावृत्ति विगत शनिवार को भी हुई और बारिश शुरू होते ही अपना अनाज भीगने से बचाने हेतु किसानों द्वारा गुहार लगाये जाने पर भी मंडी प्रशासन द्वारा उनकी उपज को ताडपत्री से नहीं ढाका गया. जिससे पूरा अनाज भीगकर खराब हो गया. ऐसे में राज्य के पणन महामंडल ने इसकी जिम्मेदारी उठानी चाहिए और मंडी प्रशासन से किसानों को उनके नुकसान का मुआवजा दिलाया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button