अमरावती

दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में किसान आंदोलन

अ. भा. किसान संघर्ष समन्वय समिति ने किया नेतृत्व

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – दिल्ली सीमा पर पिछले आठ महीनों से किसानों व्दारा केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है. इस आंदोलन में देश के जिलास्तर से लेकर तो तहसील स्तर तक के किसान आंदोलन कर रहे है. इस आंदोलन को ताकत मिले इस उद्देश्य से जिलाधिकारी कार्यालय पर आज अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति व्दारा आंदोलन कर केंद्र सरकार का निषेध व्यक्त किया गया. इस समय अशोक सोनारकर, महेश देशमुख, लक्ष्मण धाकडे, ओमप्रकाश कुटेमाटे, अब्दुल बशीर,अमीत गावंडे, जे.एम. कोठारी, डॉ. रोशन अर्डक, चंदू वानूवाकोडे, दिंगबर नगेकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button