किसानों को नुकसान का मुआवजा मिलना ही चाहिए

विधायक यशोमति ठाकुर की मांग

अमरावती/दि.27– रविवार 27 नवंबर को हुई बेमौसम बारिश से कपास और सोयाबीन फसल का भारी नुकसान हुआ है. इसलिए तुरंत पंचनामा कर किसानों को नुकसान का मुआवजा मिलना ही चाहिए, इसमें कोई लापरवाही न की जाए, यह मांग विधायक यशोमति ठाकुर ने की है. रविवार की रात से अचानक बेमौसम बारिश ने हाजिरी लगाई. खेत में कटाई के तैयार सोयाबीन फसल का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ. तथा चुनाई की प्रतीक्षा में रहने वाले कपास का नुकसान हो गया. पहले ही फसल नाउपज के कारण किसान हताश रहने पर असमय बारिश ने किसानों पर और भी संकट ला दिया. किसानों की स्थिति को देखते हुए विधायक यशोमति ठाकुर ने नुकसान ग्रस्त खेतों का तुरंत पंचनामा कर सरकारी मदद देने की मांग की है. किसानों को सरकारी मदद देने संबंध में अब तक अनुभव बुरा रहा है. सीधे मदद मिलने संबंध में काफी विलंब होता है. जिससे किसान हताश होते है. इस बात को ध्यान में रखकर किसानों को जल्द से जल्द सहायता दिलाने की मांग विधायक ठाकुर ने की है.

Back to top button