अमरावती

किसानों ने जागरूक होकर एकजुट होना जरूरी

सम्मेलन में सांसद राणा का कथन

अमरावती /दि. ७ – बाजार समिति सही मायने में किसान भाईयों की हित और न्याय दिलानेवाली है. शिंदे-फडणवीस सरकार ने कृषि उपज बाजार समिति में किसानों के हित के लिए व बाजार समिति के भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए है. इसलिए अब किसानों ने नए से स्थापित होनेवाले बाजार समिति के संचालकों का चयन करते समय सावधानी पूर्वक मतदान करना चाहिए. किसानों ने जागरूक होकर एकजुट होना जरूरी है, इस आशय का कथन सांसद नवनीत राणा ने किया. नववर्ष निमित्त श्री क्षेत्र चांगापुर में नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच, ग्रापं सदस्य, विविध सेवा सहकारी सोसाइटी के सदस्य और किसानों का भव्य सत्कार समारोह आयोजित किया गया. इस किसान सम्मेलन में सर्वदलीय सहकार नेता, वरिष्ठ मार्गदर्शक सहित प्रमुख अतिथि सांसद राणा, रिपाई नेता डॉ.राजेंद्र गवई, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, अमरावती लोकसभा प्रभारी राजेश वानखडे, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश साबले, मयूरी कावरे, सतिश अटल, अमर बांबल, मालठाने, आदि उपस्थित थे. प्रस्तावना सुनील राणा ने रखी. सम्मेलन में सांसद राणा ने सभी नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच, सदस्य तथा सेवा सहकारी सोसाइटी के सदस्यों ने अपने गांव और सोसाइटी के विकास के लिए किसी भी समय सेवा के लिए राणा दंपत्ति तत्पर रहेंगे, यह आश्वासन दिया. कार्यक्रम में सुखदेवराव कावरे, प्रशांत डहाने, सुभाष बोंडे, फादर जॉन्स केपी, प्रकाश कोठे, श्याम परांजपे, सुरेश भुयार, हनुसिंग जाधव, मनोजसिंग रघुवंशी, धनेश्वर देंगेकर, मुकुंदराव देशमुख सहित किसान उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने उमेश डकरे, सुनील निचत, जगदिश अंबाडकर, विजय पोकले, अशोक कारमोरे, देवानंद राठोड, मध्ाुकर जाधव, ओंकार मोहोड, दिलीप पाटील, रूपेश कलसकर, समाधान वानखडे, राजू हरणे, पंकज रामेकर, विनोद येवतीकर, पंकज गोहत्रे, अर्जुन दाते, नीरज गवई, सतीश मंत्री, सौरभ तिखिले, विजू इंगोले, शप्पू पठाण, अर्जुन खान नौरखा, शेख हरून, प्रकाश खंडार, जितु भस्मे, अक्षय मेश्राम, धर्मपाल डोंगरे, जीवन सरदार, राजू आडे, नितनवरे सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button