अमरावती

अकोला जिले के किसानों होगा किसान रेल का लाभ

अमरावती से शीघ्र शुरू होगी विशेष ट्रेन

अकोला प्रतिनिधि/दि.१४ – विदर्भ के किसानों का कृषि माल, संतरा, केला, सब्जियों, दूग्धजन्य पदार्थ देशभर के बाजारों में पहुंचाने के लिए अमरावती से जल्द ही किसान विशेष ट्रेन चलाई जायेगी. जिसका लाभ अकोला के किसानों को भी होगा. यहां बता दे कि केन्द्रीय भार परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निवास पर अमरावती से किसान रेल शुरू करने को लेकर जिलाधिकारी के साथ नियोजन बैठक ली गई. जिसमें मध्य रेल्वे के डी.आर.एम. सोमेशकुमार , डी.सी.एम. कृष्णा पाटिल आदि अधिकारियों समवेत किसान रेल को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान रेल्वे को अमरावती से किसान रेल शुरू करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई. यह ट्रेन अमरावती के कौन से मार्ग से गुजरेगी यह निश्चित नहीं है. फिर भी अकोला के किसानों का माल अमरावती तक भेजने के लिए अकोला रेल्वे स्टेशन से स्वतंत्र बोगी की व्यवस्था किए जाने की जानकारी पश्चिम विदर्भ विकास परिषद के अध्यक्ष दिनेश सूर्यवंशी ने दी है. पश्चिम विदर्भ विकास परिषद के संयोजक नितिन भुतड़ा व निमंत्रक गजानन कोल्हे सहित अन्य सदस्यों ने किसान रेल की मांग गडकरी के पास की थी.

किसान रेल के लिए स्वतंत्र टाईम टेबल
किसानों का माल देश के विविध बाजारों में पहुंचाने के लिए स्वतंत्र टाइम टेबल तैयार किया गया है. इस टाइम टेबल के अनुसार कृषि माल भेजने के लिए बुकिंग कराने हेतु रेल विभाग की ओर से किसान रेल्वे की वेबसाइड भी तैयार की जायेगी. यह जानकारी रेल अधिकारियों ने नितिन गडकरी को दी. इस बारे में दिनेश सूर्यवंशी ने बतलाया है.

Related Articles

Back to top button