अमरावती जिले के किसानों को भी 12 घंटे बिजली दी जाए
ग्राम पंचायत सदस्य रूपेश वालके की मुख्यमंत्री से मांग
मोर्शी/ दि. 9- विदर्भ में चंद्रपुर, गडचिरोली,गोंदिया, नागपुर व भंडारा जिले में किसानों को कृषिपंप के लिए थ्री फेज बिजली आपूर्ति करने के संबंध में निर्णय लिया है. अमरावती जिला संतरा उत्पादन के लिए प्रसिध्द है इस निर्णय को अमरावती जिले से हटाने के कारण अमरावती जिले के संतरा उत्पादक किसानों पर अन्याय किया गया है. अन्य जिले की तरह अमरावती जिले के किसानों को भी दिन में 12 घंटे थ्री फेज बिजली देने के निर्णय शासन तत्काल ले, ऐसी मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत सदस्य रूपेश वालके ने महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को पत्र भेजकर की है.
अमरावती जिले के मोर्शी, वरूड, चांदुर बाजार, चिखलदरा, धारणी तहसील का संपूर्ण भाग यह सतपुडा पर्वत के निकट है जिसके कारण अमरावती जिले के संतरा उत्पादन किसानों को रात्रि के समय काम करते समय वन्यप्राणियों का खतरा बना रहता है. इस साल जिले में अतिवृष्टि के कारण किसानों का बहुत नुकसान हुआ है. अब बिजली दिन में न मिलने से अधिकांश किसान संकट में है. इन सभी बातों को ध्यान में रखकर कृषि पंप के लिए दिन में 12 घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग ग्राम पंचायत सदस्य रूपेश वालके ने शासन से की है.