अमरावती

भातकुली के किसानों को पोखरा अंतर्गत लाभ नहीं

कृषि मंत्री को निवेदन

अमरावती/दि.29– दो दिन पहले भातकुली में तहसील स्तरीय खरीफ हंगाम जायजा बैठक हुई. उस बैठक में भातकुली यह नगर पंचायत रहने से यहां के किसानों को पोखरा योजना अंतर्गत किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिलने की शिकायत किसानों द्बारा की गई थी. संबंधित क्षेत्र खारपान पट्टे में समाविष्ट है. लेकिन केवल नगर पंचायत क्षेत्र रहने के कारण सैकडों किसानों को पोखरा योजना के लाभ से वंचित रखना उचित नहीं है. इसलिए संबंधित किसानों की समस्यां हल करने की मांग कांग्रेस के पदाधिकारी हरिभाउ मोहोड ने कृषि मंत्री दादा भुसे व कृषि सचिव डवले को दिये निवदेन में की.
नगर पंचायत क्षेत्र के किसानों को भी पोखरा योजना अंतर्गत लाभ देने के लिए विशेष योजना अंतर्गत नियोजन किया जाये, ऐसा कहते हरिभाउ मोहोड ने बताया कि, क्षेत्र के कई किसान केवल नगर पंचायत क्षेत्र में रहने के कारण पोखरा योजना से वंचित रहे, यह उचित नहीं है. इसलिए विशेषाधिकार का इस्तेमाल कर यह समस्यां खत्म की जाये. इस मांग पर कृषि मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है.

Related Articles

Back to top button