अमरावती/दि.29– चिखलदरा तहसील के धरमडोह के आदिवासी किसानों ने मंगलवार को जिलाधीश के नाम निवेदन देकर फसल बर्बाद होने तथा कपास पर लाल्या रोग का प्रकोप होने के कारण शासन से मुआवजा मांगा हैं. दर्जनों किसान आज निवेदन लेकर जिलाधीश कार्यालय पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि उनके खेतों में अतिवृष्टि से हुए भारी नुकसान का पंचनामा पटवारी ने किया था. उसके बावजूद अब तक किसी प्रकार का मुआवजा अथवा सरकारी सहायता प्राप्त नहीं हुई हैं. किसानों की हालत अन्यायग्रस्त जैसी हैं. निवेदन देने वालों में बब्बू कास्देकर, रामकिसन कास्देकर, विमला कास्देकर, मोतीलाल कास्देकर, काली झारेकर, कुलू कास्देकर, रुपाय कास्देकर, शांती कास्देकर, डामाय कास्देकर, लडकी दहीकर, राणु कास्देकर, तुमला कास्देकर, तुलसी शेलोकार, सीताराम बेलसरे, म्हातु कास्देकर, श्यामलाल कास्देकर, काली कास्देकर, शिकारी जामुनकर, राधा दहीकर, दादू जामुनकर, जयराम कास्देकर, बुडा कास्देकर, कमला कास्देकर, फुगेय दहीकर, तुलसीराम दहीकर सहित अनेक का समावेश हैं.