इसापुर व शामपुर के किसान मुआवजे से वंचित
अचलपुर/दि.24– तहसील के इसापुर और शामपुर मौजा के किसानों को प्राकृतिक आपदा की आर्थिक मदद से अब तक वंचित रहना पड रहा है. किसानों के समक्ष निर्माण समस्या को देखते हुए आर्थिक सहायता उनके बैंक खाते में जमा करने की मांग नुकसानग्रस्त किसान कर रहे है. उक्त गांवों में पिछले साल प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसल का भारी नुकसान हुआ था. कपास, संतरा, तुअर, सोयाबीन और सब्जी फसल का नुकसान होने से किसानों पर आर्थिक संकट आ गया है. किसानों पर कर्ज बढ गया है. सरकार के आदेश के तहत कृषि विभाग और राजस्व विभाग ने सर्वेक्षण किया और सरकार को रिपोर्ट भेजी. इसके तहत नुकसानग्रस्त किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए बैंक खाता मंगाया गया है. अपने खाते में नुकसान की मुआवजा राशि जमा होगी, यह उम्मीद किसानों को थी. लेकिन अब तक इसापुर और शामपुर मौजा के किसानों के खाते में रकम जमा नहीं हुई है. इस संबंध में पटवारी से पूछने पर उन्होंने हडताल शुरु रहने की बात कही. कुछ तहसील के किसानों को मुआवजे की रकम मिली है, जबकि इसापुर व शामपुर के नुकसानग्रस्त किसानों को मुआवजे से वंचित रहना पड रहा है.