कुर्हा परिसर के किसान नुकसान भरपाई से वंचित
कुर्हा/दि.9– पिछले सप्ताह से बेमौसम बारिश के कारण कुर्हा, वर्हा, मार्डा परिसर के कपास,तुअर, चना, गेहूं और संतरा उत्पादक किसानों का काफी नुकसान हुआ है. इसके पूर्व भी नुकसान हुए किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. इस कारण इस परिसर के सभी वंचित किसानोें को तत्काल नुकसान भरपाई देने की मांग की जा रही है.
महंगाई के बीज, खाद, कीटकनाशक तथा मजदूरों की मजदूरी के कारण किसानों का सिरदर्द बढ गया है. ऐसे में बेमौसम बारिश ने इसके पूर्व भी नुकसान किया है. इन नुकसानग्रस्त किसानों को अब तक नुकसानभरपाई नहीं मिल पायी है. साथ ही संतरा उत्पादक भी मुआवजे से वंचित है. एक तरफ शासन किसानों के साथ रहने का दावा कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ किसानों को अब तक नुकसान भरपाई नहीं मिली है. बेमौसम बारिश ने पिछले सप्ताह से कहर मचा रखा है. इस कारण किसानों का काफी नुकसान हुआ है. नुकसानग्रस्त क्षेत्रों का संबंधित विभाग द्बारा पंचनामा कर नुकसान भरपाई देने की मांग कुर्हा परिसर के किसानों ने की है.