अमरावती

वरखेड सर्कल के किसान फसल बीमा से वंचित

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावन

तिवसा /दि. ४- तिवसा तहसील में पिछले खरीफ सत्र में अतिवृष्टि से वरखडे सर्कल के किसानों की फसल का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था. नुकसान ग्रस्त किसानों ने कई बार मांग करने के बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया. यहां के किसान फसल बीमा लाभ से भी वंचित है. इसलिए वरखेड सर्कल के किसाना कों नुकसान भरपाई तथा बीमा कंपनी द्वारा घोषित मदद जल्द नहीं मिली तो आंदोलन करने की चेतावनी तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में दी. किसानों की मांगों की ओर शासन व प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा. आर्थिक संकट का सामना कर रहे किसानों को जीवनयापन करना भी कठिन हो गया है. इसलिए किसानों ने न्याय की गुहार लगाते हुए तहसीलदार वैभव फरतारे को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देते समय किसान मुकुंद पुनसे, दीपक पावडे, विलास हांडे, निवृत्ति मुकरदम, रामभाऊ कडू, विवेक काले, साहेबराव लवनकर, किशोर गोरडे, जानराव लाधे, संदीप थोटे, विशाल राऊत, राहुल पखाले, विनोद मसलदी, महेश थोटे, नामदेवराव तांबे, बबनराव पुनसे, दिनेश ढगे, मोहन गोरडे, उमेश पुनसे, राधेश्याम महात्मे सहित अन्य किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button