हथियायी जमीन वापिस मिलने की मांग को लेकर किसान अनशन पर
दर्यापुर तहसील के चांदखेड ग्राम के किसान पांडूरंग साबले ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने शुरु किया बेमियादी अनशन
अमरावती/दि.26– दर्यापुर तहसील के चांदखेड निवासी पांडूरंग लक्ष्मण साबले (50) नामक किसान ने लोतवाडा ग्राम पंचायत व्दारा प्रस्ताव पारित कर खेत तालाब के लिए जमीन हथियाने का विरोध करते हुए वह जमीन वापिस मिलने की मांग को लेकर गणतंत्र दिवस से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन शुरु किया है.
अनशन पर बैठे किसान पांडूरंग साबले ने बताया कि, दर्यापुर तहसील के मौजा चांदखेड के गट ग्राम पंचायत क्षेत्र की जमीन गट क्रमांक 26 क्षेत्र 2 हेक्टेयर 17 आर जमीन 30 साल से उसके पास है. इस संबंध में उसके पास सभी दस्तावेज भी है. इस जमीन पर लोतवाडा ग्राम पंचायत खेत तालाब करना चाहती है. इस बात का पांडूरंग साबले ने विरोध करते हुए दर्यापुर तहसीलदार के पास प्रकरण दाखिल किया. लेकिन 20 अक्तूबर 2020 को वह खारिज किया गया. लेकिन उसके बाद भूसुधार विभाग में अपर जिलाधिकारी के पास अपील दाखिल की गई जो दर्यापुर एसडीओ के पास भेजी गई है. यह अपील अभी लंबित है. लेकिन उपसरपंच अनिल जगन्नाथ भांडे सहित 13 लोगोें ने ग्राम पंचायत में गैरकानूनी रुप से प्रस्ताव लेकर जमीन हथियाने का प्रयास शुरु किया है. इस जमीन पर खेत तलाब तैयार करने जानबूझकर परेशान करने का आरोप किसान साबले ने करते हुए न्याय देने की मांग करते हुए गुुरुवार 26 जनवरी से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन शुरु किया है. जब तक संबंधितों पर कार्रवाई नहीं की जाती और जमीन संबंध में प्रस्ताव खारिज नहीं किया जाता तब तक अनशन जारी रखने की चेतावनी पांडूरंग साबले ने दी है.