अमरावती

महावितरण कृषि ऊर्जा योजना में किसानों ने अदा किए बकाया बिल

78 हजार किसानों ने 64 करोड रुपए का बिजली बिल भरा

  • बिजली बिलो के 24 करोड रुपए गांव के विकास में होंगे खर्च

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – महवितरण कृषि योजना अंतर्गत बिजली के बिलो में राज्य के किसानो को 66 प्रतिशत छूट दी गई है. इस योजना को विदर्भ के किसान उत्स्फूर्त प्रतिसाद दे रहे है और इस योजना का लाभ उठा रहे है. अब तक 78 हजार किसानों ने इस योजना के अंतर्गत 64 करोड से भी अधिक राशि के बिजली बिलो का भुगतान किया है. जिसमें इस जमा की गई राशि का 33 फीसदी खर्च गांव के विकास के लिए किया जाएगा.
महावितरण महाकृषि ऊर्जा योजना विदर्भ के अमरावती, अकोला, नागपुर, गोंदिया व चंद्रपुर महावितरण परिमंडल ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद किसानों द्बारा दिया जा रहा है. इसे सफल बनाने हेतु नागपुर क्षेत्र के प्रभारी प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी के मार्गदर्शन में अमरावती परिमंडल की मुख्य अभियंता सूचित्रा गुजर, अकोला परिमंडल के मुख्य अभियंता अनिल डोये, नागपुर परिमंडल के मुख्य अभियंता दिलीप दोडके, गोंदिया परिमंडल के मुख्य अभियंता सुखदेव शेलकर तथा चंद्रपुर परिमंडल के मुख्य अभियंता सुनील देशपांडे सहित अभियंता, अधिकारी व कर्मचारी अथक प्रयास कर रहे है. ग्राहक सम्मेलन का आयोजन कर विविध प्रसिद्धी माध्यमों द्बारा जनजागृति भी कि जा रही है. इस संदर्भ में महावितरण कंपनी की ओर से संपूर्ण विदर्भ में अब तक 358 ग्राहक सम्मेलन, 206 ग्राम सभा, 175 स्थानों पर ग्राहक संपर्क अभियान चलाया गया. जिसमें विदर्भ के किसानों द्बारा इस योजना को उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button