पत्रवार्ता में दी गई आंदोलन की जानकारी
अमरावती/दि.9 – प्रकल्पग्रस्त किसानों की प्रमुख मांगों के लिए विदर्भ बलिराजा प्रकल्पग्रस्त कृति संघर्ष समिति (विदर्भ प्रदेश) द्बारा आगामी 15 मई से मुंबई के आजाद मैदान में ‘बलिराजा का आक्रोश’ नामक अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन किया जाएगा. इस आशय की जानकारी कृषि संघर्ष समिति द्बारा आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, अमरावती विभाग में बडे पैमाने पर सिंचाई प्रकल्प बनाए गए. जिनके लिए किसानों के जीवन यापन का एकमात्र साधन रहने वाली कृषि योग्य जमीनों को अधिग्रहित किया गया और उसकी ऐवज में बेहद अत्यल्प मुआवजा दिया गया. इसमें भी जिन लोगों ने सरकार के साथ सहयोग किया. उन्हें मुआवजा कम मिला और सहयोग नहीं करने वाले एवं विरोध करने वाले किसानों को कई गुना अधिक मुआवजा दिया गया. यह सरकार के साथ सहयोग करने वाले किसानों के साथ अन्याय है. इसके अलावा प्रकल्पग्रस्तों एवं उनके बच्चों को आरक्षण का भी लाभ नहीं दिया गया और अब तक प्रकल्पग्रस्तों का समूचित पुनर्वसन भी नहीं हुआ. जिसके चलते प्रकल्पग्रस्तों की मांगों को लेकर कृति समिति द्बारा 15 मई से मुंबई की आजाद मैदान पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश जताया जाएगा.
पत्रवार्ता में कृति समिति के विभागीय अध्यक्ष मनोज तायडे, उमाकांत अहिरराव, विकास राणे, बबलू दुर्गे, मनोज पुनसे, नीलेश बनारसे, राजकुमार कडू, अतुल महल्ले, रवि बबीया, बालासाहब दाते, शैलेंद्र ठाकुर, नरु चौधरी, रवि जायले, संतोष वर्धे, आतिश शिरभाते, मंगेश सोनूले व सतीश चौधरी आदि उपस्थित थे.