अमरावती

जिलाधिकारी कार्यालय में किसान का विषप्राशन का प्रयास

यवतमाल की घटना, सोयाबीन बर्बाद

यवतमाल/दि.9- येलो मोझॅक के कारण सोयाबीन बर्बाद होने से निराश हिवरी के किसान योगेश काकस ने यवतमाल जिलाधिकारी कार्यालय में विषप्राशन का प्रयत्न किया. जिससे खलबली मची. काकस और अजय महेर ने कृषि विभाग को इल्ली के आक्रमण के बारे में बताया था. किंतु कृषि महकमे ने कोई उपाय नहीं किया. बीमा कंपनी से क्षतिपूर्ति मांगने पर उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया. ऐसे में निराश किसान विष की बॉटल लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. योगेश काकस ने जहर पीने का प्रयास किया. पुलिस की सतर्कता से अनर्थ टल गया. इस बारे में जिला प्रशासन जांच कर रहा है.

Back to top button