अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों का उत्पादन ग्राहकों तक पहुंचा : सांसद वानखडे

जिलास्तरीय कृषि प्रदर्शनी का समापन

* कहा-आयोजन का उद्देश्य सफल हुआ
अमरावती/दि.18-जिलास्तरीय कृषि प्रदर्शनी के माध्यम से अन्य स्थान की फसलें, नई तकनीक के साथही किसानों ने उत्पाद की वस्तुएं ग्राहकों तक पहुंची है. जिससे इस प्रदर्शनी का उद्देश्य सफल होकर यह प्रदर्शनी फलदायी रही है, यह बात सांसद बलवंत वानखडे ने कही.
जिलास्तरीय कृषि प्रदर्शनी का आज समापन हुआ. समापन अवसर पर वे बोल रहे थे. समापन कार्यक्रम में विभागीय कृषि सहसंचालक प्रमादे लव्हाले, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते, आत्मा की ्रप्रकल्प संचालक अर्चना निस्ताने, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील सोसे, प्राचार्य अनिल ठाकरे, हरिभाउ मोहोड, राजीव ठाकुर, विनय बोथरा आदि उपस्थित थे.
इस समय विभागीय कृष सहसंचालक प्रमोद लव्हाले ने कहा कि, प्रदर्शनी को किसानों और नागरिकों का भारी प्रतिसाद मिला. इससे वितरक भी समाधानी हुए. किसानों ने उनके उत्पादन का स्वयं मार्केटिंग कर सफल होने का आह्वान लव्हाले ने किया. कार्यक्रम दौरान आत्मा की प्रकल्प संचालक अर्चना निस्ताने ने जानकारी देते हुए बताया कि, 288 स्टॉल के माध्यम से 381 किसान प्रदर्शनी में सहभागी हुए तथा 50 हजार से अधिक नागरिकों ने भेंट दी. प्रदर्शनी में 70 लाख का व्यवहार हुआ. समापन कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. ड्रोन पायलट निमिका दोडी, पाकसाड काटपिडिया, अमित जयसिंगपुरे का सत्कार किया गया. इस अवसर पर आर.आर.पठाण द्वारा लिखित शेतीमातीच्या कथा इस पुस्तक का विमोचन किया गया. प्रदर्शनी में सहभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया. कार्यक्रम का संचालन नीलेश राठोड ने किया.

Back to top button