अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवसेना उबाठा के नेतृत्व में किसानों का आक्रोश मोर्चा

सैकडों किसानों ने तहसील कार्यालय पर दी दस्तक

नांदगांव खंडेश्वर/दि.15– सोयाबीन व कपास उत्पादक किसानों को आर्थिक सहायता योजना अंतर्गत प्रति हेक्टर 5 हजार रूपए का अनुुदान दिए जाने की घोषणा राज्य सरकार द्बारा की गई थी. किेंतु सरकार द्बारा प्रकाशित की गई सूची में तहसील के 50 प्रतिशत किसानों के नाम ही नहीं है. जिसको लेकर किसानों में रोष निर्माण हुआ. संतप्त सैकडों किसानों ने शिवसेना (उबाठा) गुट नेता प्रकाश मारोटकर, बालासाहब राणे के नेतृत्व में आक्रोश मोर्चा निकाला और तहसील कार्यालय में जा धमके. सरकार के खिलाफ आक्रोश जताकर नारेबाजी की.
किसानों ने कहा कि आर्थिक सहायता गारंटी मूल्य योजना अंतर्गत सोयाबीन व कपास उत्पादकों को प्रति एकड 5 हजार रूपए राज्य सरकार द्बारा अधिवेशन काल में घोषणा की गई थी. जिसमें पात्र किसानों की ग्रामस्तर पर सूची भी प्रकाशित की गई थी. उक्त सूची में 50 प्रतिशत से अधिक किसानों के नाम नहीं है. ई-फसल सर्वे किए बगैर किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलता, ऐसा कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है. तहसील के अनेक किसानों का ई÷फसल सर्वे भी हो चुका है. 7/12 पर भी फसल दर्ज होेने के पश्चात भी सैकडों किसानों के नाम सूची में दर्ज नहीं है. ई- फसल सर्वे की शर्त को रद्द कर वंचित किसानों के नाम योजना में दर्ज करवाए जाने की मांग निवेदन सौंपकर की गर्ई. एक सप्ताह के भीतर मांगे पूरी न होने पर रास्ता रोको आंदोलन की चेतावनी किसानों द्बारा दी गई.
शिवसेना उबाठा नेता प्रकाश मारोट, बालासाहेब राणे ने नेतृत्व में निकाले गये इस आक्रोश मोर्चा में विष्णु तिरमारे, छाया भारती, मानिका कराले, दिलीप देवतले, मधुकर कोठाले, मनदेव चव्हाण, नीलेश इखार, सुखदेवराव शिरभाते, प्रकाश इखार, भास्कर दारोकर,े भागवत लाहे, उमेश परकोर, अक्षय राणे,े रमाकांत मुरादे, विजय अजबले, प्रफुल ठाकरे, शुभम सावरकर, चेतन केलकर, हेमंत ढेपे, सचिन घेवारे, अमोल धवस, भावेश भांबुरकर, अक्षय तुपट, मनोज ढोके, हरिदास लीचडे, भारत तिरमारे, गुणवंत चांदुरकर, जहीर शेख, मोलू शेख, मेहताब भाई, लीलाधर चौधरी, बालू झिमटे, गजानन गावंडे, विकास रावेकर, आशीष भाकरे, सुशील थोरात, प्रतीक रिठे, अमोल हिरोडे, मुरलीधर लायबर सहित सैकडों किसान उपस्थित थे.

Back to top button