अमरावती

पाझर तलाव के कारण किसानों की फसल बर्बाद

सावनेर के किसानों ने की नुकसान भरपाई देने की मांग

अमरावती-/ दि.14  नांदगांव खंडेश्वर तहसील के माहुली चौक स्थित पाझर तालाब की वजह से सावनेर परिसर के किसानों की फसल वर्ष 2006 से बर्बाद हो रही है. किसानों को नुकसान भरपाई दी जाए, ऐसी मांग को लेकर किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
नांदगांव खंडेश्वर तहसील के माहुल चोर स्थित पाझर तालाब के आउटलेट से पानी बहने के कारण परिसर के किसानों के खेत में 2006 से अब तक 3 से 5 फीट तक पानी जमा हो जाता है. जिसके कारण वहां की फसल पूरी तरह से तबाह हो रही है. किसानों ने इससे पहले भी कई बार ज्ञापन सौंपे, आंदोलन किये, मगर प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया. जिसके कारण किसानों के परिवारों पर भुखे मरने की नौबत आयी है, ऐसा कहते हुए किसानों ने नुकसान भरपाई दने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस समय संजय गाढवे, विठ्ठल गाढवे, मनकर्णा गाढवे, मनोहर गाढवे, चंद्रकला गाढवे, रविंद्र गाढवे, नर्मदा गाढवे, तेजस रहाटे, अरविंद बोंडे, रामकृष्ण बोंडे समेत सावनेर के अन्य किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button