![Kisan-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/10/Kisan-Amravati-Mandal-2-780x470.jpg?x10455)
अंजनगांव/प्रतिनिधि दि.३० – पिछले साल सोयाबीन की फसल पर येलोमोझॅक रोग का प्रादुर्भाव की वजह से सोयाबीन की फसल का नुकसान हुआ था. आंधी तुफान के चलते केला व संतरा के पेड भी धराशाही हो गए थे. जिसमें केला व संतरा उत्पादक किसानों का भी नुकसान हुआ था कृषि विभाग व बीमा कंपनियों व्दारा रिपोर्ट तैयार की गई थी. जिसमें रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश पंचनामे पर हस्ताक्षर नहीं थे. इसका अर्थ यह है कि खेतों पर जाकर सर्वे नहीं किया गया बल्कि कार्यालय में बैठकर ही रिपोर्ट तैयार की गई.
इस संदर्भ में तहसीलदार को भी निवेदन दिया गया. किंतु कार्रवाई नहीं की गई तत्काल किसानों को नुकसान भरपाई दी जाए ऐसी मांग शेतकरी संगठना व्दारा जिलाधिकारी से की गई. जिलाधिकारी को इस आशय का निवेदन शेतकरी संगठना व्दारा सौंपा गया. इस अवसर पर शेतकरी संगठना के विदर्भ संगठक जगदीश बोंडे, जिलाध्यक्ष माधवराव गांवडे, नंदू खेरडे, स्वाभिमान भारत पार्टी के गजानन दुधाट, शेतकरी संगठना के तहसील अध्यक्ष संजय आठवले, पूर्व तहसील अध्यक्ष माणिकराव मोरे, धनराज गोटे, सुनील साबले, ज्ञानेश्वर टिपरे, नंदकिशोर खेरडे, सुमंत पाटिल उपस्थित थे.