दर्यापुर/ दि. 6– विगत 8 दिन पूर्व ही दर्यापुर तहसील में लगातार चार दिन हुई मुसलाधार बारिश के कारण किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है. जिसके कारण किसान अब संकट में दिखाई दे रहा है. किसानों को नुकसान भरपाई दी जाए, इसके लिए थिलोरी ग्राम पंचायत के सरपंच मीनाबाई शशांक धर्माले व सभी ग्राम पंचायत सदस्य ने ठराव पारित कर शासन को निवेदन दिया है.
ग्राम पंचायत थिलोरी के किसानों को शासन तत्काल नुकसान भरपाई दे. इसके लिए ग्राम पंचायत सरपंच मीना शशांक धर्माले की अध्यक्षता ेंमें हाल ही में ठराव पारित किया गया. इसमें तुअर, चना, कपास की नुकसान भरपाई की मांग शासन से की गई. इस संदर्भ में निवेदन जिलाधिकारी, उपविभागीय अधिकारी व तहसीलदार को सरपंच के नेतृत्व में दिया गया है. निवेदन देते समय ग्राम पंचायत सदस्य शंकर घावत, सदस्य उमेश धर्माले, सदस्य अंकुश वाकपाजर, सदस्य चेतना वाकपांजर, तंटामुक्ति अध्यक्ष सेवानंद वाकपांजर, सेवा सहकारी सोसायटी के अध्यक्ष अशोकराव होले, बालाभाउ राउत, संजय वाकपांजर, तंटामुक्ति अध्यक्ष सेवानंद वाकपांजर, सेवा सहकारी सोसायटी के अध्यक्ष अशोकराव होले, बालाभाउ राउत, संजय वाकपांजर , कमल किशोर वाकपांजर, गजानन चुडे, राजू वाकपांजर, सारंगधर ओलोकार, स्वप्निल होले, अनिकेत वाकपांजर, श्रीकृष्ण वाकपांजर, जगजीवन खरड, बालकृष्ण वाकपांजर, राहुल वाकपांजर, मंगेश टापरे, मिलिंद वर्धे, बाबुलला वाकपांजर, आकाश वाकपांर, नारायण टापरे, रमेश वाकपांजर सहित आदि ग्रामवासी उपस्थित थे.