अमरावतीविदर्भ

किसानों को फसल नुकसान की भरपाई दी जाए

युवा सेना ने कृषिमंत्री को दिखाएं खराब फसल के पौधें

नांदगांव खंडेश्वर – विदर्भ समेत अमरावती जिले में पिछले दो सप्ताह से लगातार बारिश शुरु है. इसके कारण किसान मुंग, उडद आदि फसल पर कीटनाशक का छिडकाव नहीं कर पाये, इसके कारण फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. सोयाबीन भी पूरी तरह से मटीयामेट होने की कगार पर है. जिससे किसान काफी चिंतीत है. उन्हें फसल बीमा व २५ हजार रुपए प्रति हेक्टेअर नुकसान भरपाई दी जाए, ऐसी मांग को लेकर युवा सेना ने कृषिमंत्री दादा भुसे को ज्ञापन सौंपकर खराब हुई फसल के पौधे दिखाए.

लगातार बारिश के चलते किसानों की फसल तबाह होेने के कारण किसान काफी चिंतित है. पहले ही कोरोना वायरस की वजह से आर्थिक परेशानी में है. किसानों ने कर्ज लेकर फसल की बुआई की. परंतु बारिश ने पूरी फसल तबाह कर दी. किसानों को १०० प्रतिशत फसल बीमा लागू कर प्रति हेक्टेअर २५ हजार रुपए सहायता दी जाए, ऐसी मांग को लेकर युवा सेना के जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर ने विदर्भ के दौरे पर आये राज्य के कृषि मंत्री को नांदगांव खंडेश्वर में रोककर खराब हुई फसल के पौधे दिखाकर उपरोक्त मांग की.

इस समय शिवसेना के सुरेश राजगुरे, सरपंच गोकुल राठोड, श्रीकृष्ण सोलंके, मधुकर कोठाले, सुनील गुरुमुले, मनोज बनारसे, भुमेश्वर गोरे, प्रशांत काले, संतोष पुंड, श्याम चौधरी, गणेश आमडारे, आशिष हटवार, अभय बनारसे, रोशन भातकुलकर, शुभम रावेकर, सुरज सोलंक, सूरज लोमटे, पवन मोकडेकर, निलेश मारोटकर, राहुल मुके, शुभम बावनेर, भावेश भांबुरकर, अक्षय तुपटे, शुभम ढाकुलकर, दिनेश मेहंगे, सागर येवतीकर, सचिन गुल्हाने, अमन मानकर, प्रदुम्न सोलंके, विशाल बसवनाथे, गौरव झिमटे, पवन ताणकर, सूरज अंभोरे, रोशन गुल्हाने, सूरज गडलिंग, शंकर मुके, चिंटू मदने, यश मारोडकर, अक्षय हिवराले, महेश वानखडे, पियुष रावेकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button