अंजनगांव सुर्जी/दि. 23 – निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले किसानों को फसलों के नुकसान पर तत्काल नुकसान भरपाई देने की मांग दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक गजानन लवटे ने की. उन्होंने नागपुर के शितकालीन अधिवेशन में राज्यपाल के अभिभाषण पर आभार व्यक्त करते हुए निर्वाचन क्षेत्र के किसानों की स्थिति को लेकर सदन का ध्यान आकर्षित करवाया और संतरा फलों के गलने से किसानों के सामने जो आर्थिक संकट उपस्थित हुआ, वह सदन को बताया और किसानों को तत्काल नुकसान भरपाई देने की मांग की.
विधायक लवटे ने सदन में कहा कि, अंजनगांव सुर्जी क्षेत्र में बडे प्रमाण में पानपिंपरी की खेती की जाती है. किसानों द्वारा उनके होनेवाले नुकसान के संबंध में शासन से नुकसान भरपाई की मांग की है. किंतु आज तक उन्हें सहायता नहीं मिली. इसलिए यहां का किसान संकट में है. वहीं अंजनगांव खेत परिसर में वन्य प्राणी घूस जाते है. इससे भी किसानों की फसलों को भारी नुकसान होता है. इसलिए किसानों के नुकसान को रोकने के लिए भी कार्रवाई की जाए, बंद पडी दर्यापुर सूत मिल शुरु की जाए, अंजनगांव का बंद पडा अंबाबाई शक्कर कारखाना पूर्ववत शुरु किया जाए और तहसील के किसानों व कामगारों को राहत प्रदान की जाए, आदि क्षेत्र की प्रलंबित समस्याओं का निराकरण कर न्याय दिए जाने की मांग विधायक लवटे ने विधानसभा में की.