किसान अन्नदाता के साथ ही ऊर्जादाता होना चाहिए ः नितिन गडकरी
शिक्षण महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख का 124 वीं जयंती उत्सव

अमरावती/दि.28– किसान अन्नदाता, ऊर्जादाता होना चाहिए, जिस दिन हम विदर्भ के किसान को आत्महत्या मुक्त करेंगे, वहीं सही अर्थ में भाऊसाहब को श्रद्धांजलि होगी. ऐसा प्रतिपादन केंद्रीय रास्ते यातायात व महामार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया.
श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की ओर से शिक्षण महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख की 124 वीं जयंती उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मंत्री गडकरी ऑनलाइन सहभागी हुए थे. संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विद्यापीठ अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री सुखदेव थोरात एवं डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा विद्यापीठ के कुलगुरु प्रमोद येवले प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे. इस समय संस्था के उपाध्यक्ष एड. गजानन पुंडकर, एड. भैयासाहब पाटील पुसदेकर, केशवराव मेतकर, कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ,प्राचार्य केशवराव गावंडे,सुरेश खोटरे, सुभाष बनसोड, सचिव वि. गो. ठाकरे, स्वीकृत सदस्य महेन्द्र ढोरे, नरेशचंद्र पाटील, पी. एस. वायाल व अमोल महल्ले प्रमुखता से उपस्थित थे.
इस समय में थोरात ने कहा कि डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले भाऊसाहेब को सिर्फ खेती व शिक्षण तक की मर्यादित न करते हुए उनके सामाजिक परिवर्तन के कार्यों की ओर ध्यान दें. उस दृष्टि से कार्य करें. भाऊसाहब द्रष्टा थे. इसलिए उन्होंने सभी को कुणबी यह लेबल लगाया और घटना ने आरक्षण दिलवाया. इसलिए उनका ऋण हम कभी नहीं चुका सकते, इन शब्दों में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले ने अपनी भावना व्यक्त की. इस समय हर्षवर्धन देशमुख ने कहा कि आगामी वर्ष में उनकी 125 वीं जयंती स्मरणीय रहे, इसके लिए वर्षभर उपक्रम व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत में मान्यवरों द्वारा भाऊसाहब के पूर्णाकृति पुतले को अभिवादन किया गया. प्रास्ताविक दिलीप बाबू इंगोले ने, संचालन मनीष गायकवाड़ व आभार प्रदर्शन वि. गो. ठाकरे ने किया. इस समय बाबासाहेब सांगलूदकर महाविद्यालय के संगीत विभाग की टीम द्वारा डॉ. राजेश उमाले के नेतृत्व में स्वागत गीत व गौरवगीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में संस्था के आजीवन सदस्य, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.