किसानों को 100 प्रतिशत बीमार मंजूर करे- किसान संगठना
तहसीलदार डॉ. रविंद्र कानडजे व कृषि अधिकारी को निवेदन
दर्यापुर/ दि.4– विदर्भ में विगत 4 दिनों से बेमौसम बारिश और ओले गिरने के कारण किसानों का नुकसान हुआ है. जिसके कारण अनेकों ने फसल बीमा योजना के लिए कंपनी की ओर दौड लगाई. अनेक जगहों पर इस कंपनी की ओर से अधिक प्रतिसाद नहीं मिल रहा है. किसान संगठन की ओर से तहसीलदार द्बारा मुख्यमंत्री महोदय को निवेदन दिया गया है. इस बेमौसम बारिश के कारण प्रमुख रूप से तुअर, कपास, चना व सोयाबीन इस फसल को बडे प्रमाण में फटका बैठा है. इसके लिए शासन ने 100 प्रतिशत फसलबीमा व नुकसान भरपाई तत्काल दे, ऐसी मांग संगठन की ओर से की गई है. अन्यथा किसान रास्ते पर उतकर आंदोलन करेंगे , ऐसी चेतावनी भी इस समय शासन व प्रशासन को दी गई तथा जनप्रतिनिधि को गांवबंदी किसान करेंगे, ऐसा किसान संगठन तहसील की बैठक में निर्णय लिया गया. इस समय किसान संगठन के तहसील अध्यक्ष रविंद्र सिंग ठाकुर, युवा आघाडी के तहसील अध्यक्ष निखिल भायने, विष्णु पाटिल कालमेघ, , सुनील पाटिल साबले, प्रमोद पाटिल होले, अमोल कंटाले, अशोकराव राणे, रावसाहेब गावंडे, पुंडलिकराव काले, सुभाष पाटिल गावंडे, प्रमोद पाटिल होले, गौतम वाकपांजर, दिनेश भांगे, गणेशराव अरबट, बालासाहब वडतकर, दिनेश पाटिल ब्राह्मणकर, महेश डेहनकर, अमित होले, नंदकिशोर टापरे, सुधाकर राउत, सुभाष पाटील वडतकर आदि किसान उपस्थित थे.