अमरावती /दि.24– जिले में इस वर्ष बारिश काफी कम हुई. जिसकी वजह से सभी फसलों की उपज घट गई और संतरा बागान सुख गए. जिसके चलते किसानों को लागत खर्च भी नहीं निकल पाया. साथ ही वापसी की बारिश नहीं होने के चलते रबी की फसले भी किसानों के हाथ से निकल गई है. ऐसे में अमरावती जिले को सुखाग्रस्त घोषित करते हुए सभी किसानों को शत-प्रतिशत फसल बीमा लाभ लागू किया जाए और क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया जाए. इस आशय की मांग की ज्ञापन मनसे के जिलाध्यक्ष राज पाटिल द्वारा जिलाधीश को सौंपे गए ज्ञापन में की गई.
इस ज्ञापन में उपरोक्त मांगों के साथ ही अचलपुर तहसील में संतरा प्रक्रिया उद्योग शुरु करने, भूमिहिन किसानों व खेतीहर मजदूरों को काम देने, लघुउद्योजकों को बैंकों से कर्ज उपलब्ध कराने, सरकारी व निजी बैंकों से मिलने वाले कर्ज पर सहुलियत देने, प्रत्येक तहसील में फसल बीमा कंपनी का ऑफिस खोलने तथा संतरा बीमा की रकम को 12 हजार रुपए प्रति हेक्टेअर से कम करने की मांग की गई है.