अमरावती

किसानों को दर्जेदार बीज नि:शुल्क दिया जाए

वंचित बहुजन आघाडी की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९किसानों को प्रशासन व जिला कृषि विभाग की ओर से दर्जेदार बीज का नि:शुल्क वितरण किया जाए व साथ ही रासायनिक खाद भी उपलब्ध करवाई जाए और सोयाबीन के बीज के दाम नियंत्रित किये जाए, ऐसी मांग वंचित बहुजन आघाडी व्दारा जिलाधिकारी शेैलेश नवाल से की गई. जिला वंचित बहुजन आघाडी व्दारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी शैलेश नवाल को सौंपा गया.
निवेदन में किसानों को दर्जेदार बीज तथा रासायनिक खाद उपलब्ध करवाये जाने की मांग व सोयाबीन बीज की कीमतों पर नियंत्रण किये जाने की मांग की गई. कोरोना महामारी से जिन किसानों की मौत हुई है, उनके परिवारों को शासन व्दारा आर्थिक सहायता की जाए और उन्हें बीज व रासायनिक खाद नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाए, ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस समय प्रदेश उपाध्यक्ष निशा शेंडे, जिला अध्यक्ष शैलेश गवई, महिला आघाडी जिलाध्यक्षा विद्या वानखडे, बाबाराव गायकवाड, श्रीधर खडसे, मदन गायकवाड, अमरदीप खिराडे, संजय निरगुडे, किरण गुडधे, साहेबराव नाइक, प्रफुल्ल वाकोडे, प्रमोद राउत, सिध्दार्थ दामोधरे, राजेश मेश्राम, सुनील मेटांगे, दिनेश गजभिये, कपिल नाईक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button