वर्धा प्रकल्प के शेष कोटे का पानी दिया जाए किसानों को
जल संपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिए निर्देश
अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – वर्धा प्रकल्प के शेष कोटे का पानी सिंचाई के लिए किसानों को दिए जाने के निर्देश राज्य के जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिए है. जिससे जिले की सवा सौ हेक्टर जमीन सिंचाई क्षेत्र में होगी. उर्ध्व वर्धा प्रकल्प का कोटा शेष रहने पर भी सवा सौ हेक्टर खेती की जमीन पर सिंचाई का प्रश्न निर्माण हो रहा था. जिसमें राज्यमंत्री बच्चू कडू ने तत्काल पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. जिससे किसानो को बडी राहत मिली है.
मोर्शी स्थित अप्पर वर्धा प्रकल्प में वर्धा जिले के लिए पानी का कोटा रखा गया है. किंतु वर्धा जिले के किसानों व्दारा पानी की मांग नहीं की जा रही थी जिसकी वजह से यह कोटा शेष रह गया था. दूसरी ओर अमरावती जिले की 125 हेक्टर खेती को भी सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा था पानी को लेकर किसान हैरान व परेशान थे. किसानों ने राज्य के जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू से सहायता मांगी जिसमें राज्यमंत्री बच्चू कडू ने तत्काल किसानों की समस्याओं का निराकरण करते हुए वर्धा उर्ध्व प्रकल्प के शेष कोटे का पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.