अमरावतीमहाराष्ट्र

किसान रासायनिक खेती की बजाय जैविक खेती पर जोर दें

अतुल जाधव ने दी किसानों को जानकारी

अमरावती/ दि. 10-रासायनिक व हानिकारक कीटक नाशक औषधियों व खाद का इस्तेमाल किसान उत्पादन लेने के लिए बडे प्रमाण में कर रहे हैं. किंतु यह मानव जीवन के लिए नुकसानदेह हैं. मानव जीवन पर होनेवाले परिणामों को रोकने के लिए नवभारत फर्टीलायजर के कृषि अधिकारी अतुल जाधव ने किसानों को जैविक खेती के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि किसान रासायनिक खेती के बजाय जैविक खेती पर जोर दे. इस अवसर पर प्रफ्रुल्ल राठोड, दिनेश पजाई ने भी किसानों को जानकारी दी.
अकोला जिला स्थित बालापुर तहसील अंतर्गत आनेवाले कवठा में किसानों के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें नवभारत फर्टीलायजर के कृषि अधिकारी अतुल जाधव, प्रफुल्ल राठोड, दिनेश पजाई ने किसानों से फसल पर कीडों का प्रादुर्भाव होने पर जैविक औषधियों का ही इस्तेमाल करें. जिससे रस शोषक क्रीडों का प्रादुर्भाव नहीं होगा. साथ ही रासायनिक खादों का इस्तेमाल न करते हुए जैविक खादों की इस्तेमाल करें और अपना उत्पादन बढाए. खरीफ के मौसम में कपास और सोयाबीन फसल को लेकर अतुल जाधव व मोहन तायडे ने मार्गदर्शन किया. इस समय गांव के किसान परीक्षित चव्हाण, गणेशराव देशमुख, दिगंबर चोपडे, प्रल्हाद चोपडे, निवृत्ति चव्हाण, विठ्ठल चोपडे, राजेंद्र घ्यारे, नारायण चोपडे, योगेश बोरचाते, वामन शेगोकार, संदीप महल्ले, रामदास मोरखडे व अन्य किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button