अमरावतीमहाराष्ट्र

कृषि केंद्र संचालक द्वारा किसानों को परेशान न किया जाए

शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट ने कृषि अधिकारी को सौंपा ज्ञान

दर्यापुर/दि.29– हर वर्ष मानसून आया कि, खाद और बीज की किल्लत रहती है. ऐसी ही परिस्थिति इस वर्ष भी निर्माण हो सकती है. वर्तमान में खरीफ सत्र शुरु होनेवाला है. किसानों ने अपनी खेती के काम पूर्ण कर लिए है और बारिश होते ही बुआई की तैयारी की है. बुआई के मुहाने पर किसानों को बीच की आवश्यकता रहती है. कृषि सेवा केंद्र पर पहुंचकर किसान बीज की मांग करते है तब कृषि केंद्र संचालक किसानों को कडी धूप में लंबी कतार में खडे कर रहे है. धूप में परेशानी न होने के लिए कृषि केंद्र संचालको द्वारा नियोजन कर व्यवस्था करने की मांग शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट ने कृषि अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की है.

ज्ञापन में कहा गया है कि, वर्तमान में किसान बीज की खरीदी करने के लिए कृषि सेवा केंद्र पर जा रहे है. भारी संख्या में भीड रहने से इन किसानों को कडी धूप में लंबी कतार में खडा रखा जा रहा है. मई माह में धूप कडी है. ऐसे में किसी भी किसान को परेशानी न होने के लिए केंद्र संचालक द्वारा नियोजन कर किसानों को बीज देने बाबत व केंद्र के सामने शेड खडा करने के आदेश दिए जाने चाहिए. कृषि सेवा केंद्र पर किसानों को कोई परेशानी हुई अथवा नियोजन नहीं दिखाई दिया तो शिवसेना स्टाईल में आंदोलन किया जाएगा और होनेवाले नुकसान के लिए जिला कृषि अधिकारी जिम्मेदार रहेगे. ज्ञापन सौंपनेवालो में गोपाल पाटिल अरबट के अलावा शिवसेना जिला सहसंपर्क प्रमुख रविंद्र गणोरकर, दर्यापुर तहसील प्रमुख महेंद्र भांडे, शहर प्रमुख तुषार चौधरी, अतुल सगने, रुग्णसेवक व स्वास्थ्य सेवा आघाडी जिलाध्यक्ष राहुल भुंबर, गणेश गावंडे, विलास साखरे, वैभव भांडे, विनय गावंडे का समावेश था.

Related Articles

Back to top button