अमरावती

किसान अपने कर्ज खाते 31 जुलाई से पूर्व रिन्यू कराएं

कलेक्टर पवनीत कौर का कथन

अमरावती/ दि. 28– जिले के किसान अपना कर्ज खाता तय अवधि में रिन्यु करा लें. ताकि नया कर्ज व ब्याज सहूलियत योजना का लाभ मिल पाए. ऐसा आवाहन कलेक्टर पवनीत कौर ने किया. प्रतिवर्ष प्राप्त होनेवाले कर्ज का निश्चित अवधि में भुगतान करना आवश्यक होता है. भुगतान न होने पर अगले वर्ष कर्ज उपलब्ध होने में दिक्कतें आती है. कर्ज चुकानेवाले किसानों को नये वर्ष के लिए दोबारा कर्ज दिया जाता है. निश्चित अवधि में भुगतान न करने पर कर्ज बकाया रहता है. जिससे बैंक बकाया खातेदारों को फसल कर्ज नहीं देती. इसलिए निश्चित अवधि मेें कर्ज का भुगतान कर अपना बैंक एकाउंट रिन्यु करना आवश्यक है. आगामी 31 जुलाई के पूर्व किसान अपने पिछले फसल कर्ज का भुगतान कर बैंक एकाउंट रिन्यु करा ले. ऐसा आवाहन कलेक्टर ने किया हे. रिन्यु करानेवाले किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ भी मिलता है. डॉ. पंजाबराव देशमुख ब्याज सहूलियत योजना का भी लाभ प्राप्त होता है और कर्ज प्राप्त करने में किसान पात्र हो जाता है. बैंक एकाउंट रिन्यू करनेवाले किसानों को बैेंक से अन्य कर्ज योजना का भी लाभ मिलता है.

 

Related Articles

Back to top button