अमरावतीमहाराष्ट्र

महावितरण कार्यालय में किसानों ने किया ठिय्या आंदोलन

लोडशेडींग का समय बदलने सौंपा ज्ञापन

मोर्शी /दि. 3– नए वर्ष के पहले ही दिन महावितरण कंपनी ने किसानों को कृषि कार्य के लिए की जानेवाली विद्युत आपूर्ति का समय बदलने की मांग को लेकर मोर्शी तहसील के किसानों ने महावितरण कार्यालय पर ठिय्या आंदोलन किया.
इस आंदोलन के दौरान किसानों ने नारेबाजी भी की. कृषि कार्य के लिए बिजली आपूर्ति को जो समय तय किया गया था, वह समय बिल्कुल सही था. उस किसानों को विश्वास में लिए बगैर महावितरण की ओर से बदल दिए जाने से किसानों में भयंकर रोष व्याप्त है. रात में बिजली आपूर्ति किसानों के लिए परेशानी का सबब बन रही है और रात में किसानों के खेतों में सिंगल फेज लाइन सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए दापोरी, डोंगर्यावली, घोडदेव, सालबर्डी, हिवरखेड क्षेत्र के सैकडों किसानों ने महावितरण कार्यालय पर धावा बोला और बातचीत की.
महावितरण कंपनी के अधिकारियों ने किसानों की ज्वलंत समस्या को हल करने के लिए महावितरण कार्यालय में बिजली आपूर्ति का समय बदलने की मांग को लेकर आंदोलन किया. इस आंदोलन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण राऊत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तहसील उपाध्यक्ष और ग्राम पंचायत सदस्यग रूपेश वल्के, मंडल अध्यक्ष नीलेश शिरभाते, सुभाष तायवाडे, सुशील धोटे, विलास कवाडे, सुनील केचे, पिंटू म्हस्की, अरुण अंधारे, विलास माथनकर, राजेश पेठे, मनोहर केचे, गणेश घोरमाडे, संदीप राजगुरे, निखिल सुखसोहले, सतीश पंडागले, नीलेश गलफट, दिनेश गलफट सहित क्षेत्र के किसान मौजूद थे. मोर्शी तहसील संतरे के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है और यहां हजारों हेक्टेयर में संतरे की खेती की जाती है और पिछले पांच वर्षों के बाद पहली बार इस साल संतरे का अंबिया बहार सीजन आया है. लेकिन महावितरण विभाग की ओर से रात में बिजली की आपूर्ति करना किसानों की सुरक्षा समेत अन्य समस्याओं का सामना करना पड रहा है. ठंड के दिनों में किसानों को रात में किसानों की आपूर्ति किए जाने से किसानों में रोष व्याप्त है. किसान फसलों को बचाने के लिए कडी मेहनत कर रहे है. लेकिन बिजली वितरण कंपनी द्वारा बिजली की आपूर्ति करने के कारण किसानों की रात की नींद भी बर्बाद हो रही है. किसानों को पूरी रात बिजली आने की प्रतीक्षा में ही गुजारनी पड रही है. जिससे किसान परेशान है. फसलों को समय पर पानी देने के लिए किसानों ने महावितरण कंपनी से बिजली आपूर्ति की समय सारिणी में बदलाव करके दिन में किसानों को सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति करने की मांग की है.

Back to top button