अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महावितरण की लापरवाह कार्यप्रणाली से किसान का नुकसान

एक हेक्टयर खेत में लगाए तीन टावर

* विधायक का स्पॉट निरीक्षण
चांदूर बाजार/दि.15-महावितरण कंपनी के एक ही किसान के खेत में 3 टावर और बिजली के तार से किसान का खेत पूरी तरह प्रभावित हुआ. किसान का नुकसान होने से विधायक प्रवीण तायडे ने महावितरण के अधिकारियों व कर्मचारियोें को साथ लेकर किसान के खेत का निरीक्षण किया.
तहसील के किसान अविनाश नत्थूजी अर्डक के खेत सर्वे नं. 15/2 अ. मौजा-शिरजगांव में खेत है. उनके एक हेक्टेयर खेत में महावितरण कंपनी के 3 टावर लगाए गए. इस अजीबोगरीब कार्यप्रणाली विधायक तायडे किसान के खेत पहुंचकर प्रत्यक्ष मुआयना किया होगा. उन्होंने महावितरण की मुख्य अभियंता देशमुख और मोर्शी के अधिकारी पंकज बोडसे को इस बारे में अवगत कराया. तथा संबंधित किसान के एक हेक्टेयर खेत में तीन टॉवर व बिजली तारों के नीचे पूरा खेत आने से किसान के हुए नुकसान संबंधी चर्चा की. और किसान को न्याय दिलाने के आदेश दिए. इस समय भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान उपस्थित थे.

Back to top button