अमरावती

बारिश की वजह से नांदुरा में किसानों को नुकसान

नांदगांव पेठ/दि.18– पिछले दिनों जिले में हुई बारिश के कारण नांदुरा लष्करपुर में किसानों को भारी नुकसान झेलना पडा है.जिसके कारण किसानों की फसलें खराब हो गयी. वही हवा धुंध के कारण खेतों में स्थित झोपडी व सोलर पैनल भी आंधी तुफान के कारण उड़ गए है.
शुक्रवार को जिले भर में जोरदार बारिश हुई. नांदुरा लष्करपुर में किसानों के खेतों में बारिश का पानी बडे पैमाने पर जमा हो गया. जिसके कारण पुरे खेत में फसलें बर्बाद हो गयी. पहले ही खेती के संकट से किसान जुझ रहे है. उस पर और तेज बारिश के कारण खेती में भारी नुकसान किसानों को झेलना पड रहा है. राजस्व विभाग की ओर से शनिवार को सभी नुकसानग्रस्त खेतों का पंचनामा किया गया. सैकडो हेक्ट. खेती पानी में समा जाने से कई किसानों के सामने इस वर्ष गिला आकाल की स्थित बन गयी है. एक ओर किसान कर्ज लेकर अपनी फसलों की पेरणी की है. मगर शुरुआत में ही जोरदार पानी आने के कारण किसानों पर दोबारा पेरणी की नौबत आ पडी है. दिवाली जैसा पर्व सामने आने के कारण किसानों के मुंह में निवाला छिनने जैसा हो चुका है. किसानों में इस बात की चिंता भी फैलते नजर आ रही है. जिसके कारण सरकार की ओर से किसानों भरपुर मदद की जाएगी, ऐसी आशा किसानों की ओर से की जा रही है.

Related Articles

Back to top button