अमरावती

किसान घर बैठे ई-चावडी का लाभ लें

विधायक प्रताप अडसड ने किया आवाहन

* 32,234 किसानों का 7/12, फेरफार अपडेट
धामणगांव रेलवे/ दि.7– कृषि से संबंधित कार्य तेज गति से तथा सुविधा पूर्ण होने के लिए तहसील कार्यालय में लगाई गई ई- चावडी का लाभ किसान घर बैठे ले, ऐसा आवाहन विधायक प्रताप अडसड ने किया है. स्थानीय तहसील कार्यालय में ई-चावडी का उद्घाटन अडसड के हाथों किया गया. इस समय प्रमुख अतिथि तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रताप अडसड ने कहा कि ई-चावडी और ई-फेरफार यह राजस्व तथा भूमि अभिलेख दोयम निबंधक विभाग का महत्वाकांक्षी प्रकल्प है. उसके तहत 41 पटवारियों के पास मौजूद 21 प्रकार के सैम्पल्स संगणकीकृत किए गये है. साथ ही भूमि का हस्तांतरण के व्यवहार ऑनलाइन होनेवाले है. 7/12 भी अपडेट किया गया है. उसका लाभ किसान उठाएं, ऐसा विधायक अडसड ने कहा है.
तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ ने बताया कि तहसील के 32 हजार 234 किसानों को कृषि विषयक समस्याएं ई-चावडी तथा ई-फेरफार से सुलझ जाएगी. इस समय भाजपा शहराध्यक्ष गिरीश भुतडा, नायब तहसीलदार ए.बी. वीर, नामदेव गडलिंग, मंडल अधिकारी प्रकाश बमनोटे, नरेश सावंत, नरेन्द्र उईके, पटवारी गोपाल नागरीकर, दिनेश ठाकरे, व्यंकटी कांबले, प्रियंका अलोने, संगीता धारणे, किशोर जर्हाड और टारेश्वर पाटिल उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button