अमरावतीमहाराष्ट्र
नि:शुल्क फसल बीमा शिविर का किसानों ने लिया लाभ
हिवरखेड/दि.21-खानापुर में भाजपा, ग्रामपंचायत खानापुर व रिलायन्स जनरल इन्शुरन्स कंपनी की ओर से रबी सत्र की फसलों का फसल बीमा नि:शुल्क करवाया गया. रबी सत्र के गेहूं, चना, प्याज इन फसलों का बीमा करवाने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया था. महिला किसान अरुणा खडसे का बीमा करवाकर कैम्प की शुरुआत की गई. इस कैम्प में किसानों ने भारी प्रतिसाद दिया. अन्य किसानों ने भी इस शिविर का लाभ लेने का आह्वान आयोजकों ने किया. बीमा नि:शुल्क होने पर भी राज्य सरकार किसानों के लिए बीमा के तौर पर 4600 करोड का भुगतान करती है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा किसानों ने इसका लाभ लेने का आह्वान भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण राऊत ने किया. इस समय सरपंच, उपसरपंच, सदस्य व बीमा प्रतिनिधि सूरज कोंडे, राजेश कलमकर व बडी संख्या में किसान उपस्थित थे.