अमरावती

किसानों ने निकाला ‘धडक-बेधडक’ मोर्चा

खरीफ फसल की बुआई में वन विभाग बाधा न डाले

* बगैर सात-बारह किसान संगठना ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.27 – खरीफ सीजन की फसल बुआई के समय वन विभाग व्दारा बाधा निर्माण कर किसी तरह से परेशान न किया जाए, ऐसी मांग को लेकर बगैर सात-बारह किसान संगठना ने आज ‘धडक-बेधडक’ मोर्चा निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि, राजुरा ग्रामीण क्षेत्र में अनुसूचित जाति जमाति के भूमिहीन लोग राजस्व व वन विभाग की खाली जमीन पर मेहनत कर अनाज की बुआई कर परिवार का भरनपोषरण करते है. वर्ष 2022-23 के खरीफ सीजन में भी बुआई करेंगे, परंतु वन विभाग व्दारा फासे पारधी समाज को वहां मेहनत करते समय बाधा निर्माण की जाती है. उन्होंने बताया कि, मोगरा, पापलटोली, चिचोणा, वरखेडवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. इस वजह से दलित पैंथर के जगदीशकुमार इंगले के मार्गदर्शन में ‘धडक-बेधडक ’ मोर्चा निकालकर वन विभाग व्दारा किसी तरह की कार्रवाई न की जाए, ऐसी मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष निलेश पवार, सकसेन सोलंके, कन्हैया पवार, देविदास खाडे, हिरा रामसा पवार, कैलास खडसे, निर्माण आगासे, लंकाबाई राउत, अलका आठवले, रावसाहब रामसा पवार, शिवा भोसले, विनायक भोसले, लालदास भोसले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button