अमरावती

अतिवृष्टी से तालाब में तब्दिल हुए खेत

पिंपरी, निंभोरा, भुगांव में बारिश का कहर

* खेत में रखा साहित्य बह गया
* कपास, तुअर, सोयाबीन फसल का नुकसान
अमरावती/दि.13 – जिले के चांदूर बाजार तहसील क्षेत्र में कल हुए अतिवृष्टी से क्षेत्र के खेत तालाब में तब्दिल हो गये है. तहसील के पिंपरी, निंभोरा, भुगांव के किसानों पर आफत की बारिश बरसने से खेत में रखा साहित्य बह गया. कपास, तुअर, सोयाबीन की बुआई किसानों ने की थी. लेकिन खेतों को तालाब का रुप प्राप्त होने से समूचे खेत बह गये है. किसानों का भारी नुकसान इस बारिश में हुआ. जिससे अब जिये या मरें, ऐसी दुविधा में क्षेत्र के किसान है.
चांदूर बाजार तहसील के निंभोरा, पिंपरी व भुगांव परिसर में अतिवृष्टी के कारण किसानों का लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है. इससे पहले जो बुआई किसानों ने की थी. उसे जंगली जानवरों ने नष्ट कर डाला. दुबार बुआई करने के बाद अब बारिश के कहर ने किसानों को बर्बाद कर डाला है. इसलिए प्रशासन इसकी तुरंत दखल लेकर मुआवजा वितरण कर वन्य प्राणियों का बंदोबस्त करें, यह मांग क्षेत्र के पीडित किसान कर रहे है.

Related Articles

Back to top button