अमरावती

लगातार फसलों के नुकसान से किसान परेशान

जन प्रतिनिधियों की अनदेखी से किसानों में रोष

पथ्रोट-दि. 16 लगातार अतिवृष्टि के चलते किसानों की फसलों का नुकसान हो रहा है. जिसमें किसान परेशान है. अचलपुर तहसील में हुए नुकसान को लेकर पिछले साल कृषि विभाग द्बारा नुकसान की 80 प्रतिशत रिपोर्ट भिजवाने के पश्चात भी आर्थिक मदद किसानों को नहीं मिली. पिछले महिने जुलाई, अगस्त में लगातार बारिश के चलते किसानों का बडे प्रमाण में नुकसान होने पर 60 प्रतिशत नुकसान की रिपोर्ट कृषि विभाग द्बारा भिजवाने के बावजूद भी किसान मदद से वंचित है. इस संदर्भ में जनप्रतिनिधियों की अनदेखी को लेकर किसानों ेंमें रोष व्याप्त है.
किसान अपने परिवार का उदर निर्वाह कैसे करें, उनका संपूर्ण जीवन खेती के ही भरोसे पर है. ऐसे में अचलपुर तहसील मेें पिछले 18 दिनों से लगातार अतिवृष्टि के चलते किसानों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. विगत 4-5 दिनों से जारी अतिवृष्टि की वजह से किसानों के खेतों में पानी जमा हो गया. जिसमें किसानों ने विधायक, सांसद, जिला प्रशासन की ओर से अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया है. किसानों के खेतों पर उनकी समस्या जानने कोई भी सांसद या विधायक नहीं पहुंचा. सभी राजनीतिक पार्टियों ने केवल कुछ समय के लिए मदद दिए जाने की घोषणा की.

Related Articles

Back to top button