अमरावती

पाइप लाइन का काम अधूरे काम से किसान परेशान

युकां के नेतृत्व में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

वरूड/ दि. 10-दाभी नहर के ठेकेदार व प्रशासन की अडियल नीति व मनमानी के कारण खेतों में पाइप लाइन का काम अधूरा छोड़ा गया है. जिससे किसानों को बड़ी परेशानी हो रही है. उनके खेत बंजर रहने की संभावना के चलते उन्हें कम से कम प्रति एकड़ 1 लाख रु. मुआवजा दें, ऐसी मांग युवक कांग्रेस की ओर से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर की गई है.
ज्ञापन के अनुसार दाभी सिंचाई प्रकल्प से पाइप लाइन द्वारा किसानों को पानी देने की योजना का काम धीमी गति से चल रहा है. तहसील के शेकापुर, उदापुर, पवनी, मोरचुंद, वडाला क्षेत्र में पाइप लाइन का काम अधूरा छोड़ा गया है. खेत के बीचोंबीच 10 फीट गहरी और 10 फीट चौड़ी नाली खोदकर काम अधूरा छोड़ा गया है. खेतों में काली मिट्टी के ढेर लगे हैं. इससे खेतों में बुआई तथा कृषि कार्य नहीं किए जा सकते. पगडंडियां भारी वाहनों की यातायात से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इसलिए तुरंत पगडंडियों की दुरुस्ती तथा ठेकेदार व प्रशासन की लापरवाही की जांच तथा किसानों को प्रति एकड़ 1 लाख मुआवजा देने की मांग कृषि मंडी सभापति नरेंद्र पावड़े, पूर्व नगरसेवक धनंजय बोकड़े, युकां विधानसभा अध्यक्ष मनोज इंगोले, वनराज कराले, दीपक देशमुख, चेतन ठाकरे, अशोक पंडागले, अभिजीत अलसपुरे, हरीश काले, गोकुल गेडाम, अतुल कोहले, आकाश जिचकर, विशाल गायकवाड़ सहित अनेक युकां कार्यकर्ताओं ने की.

Related Articles

Back to top button