अमरावती

दर्यापुर में कपास बीज की किल्लत से किसान परेशान

दर्यापुर/ दि. 17-तहसील के किसानों के सबसे ज्यादा पसंदीदा रहने वाली एक कंपनी के कपास की बीज की कंपनी द्वारा कम आपूर्ति होने से किल्लत निर्माण हुई है. कॉटन बेल्ट नाम से पहचाने जाने वाले दर्यापुर तहसील के कुल 71 हजार 157 हेक्टेयर क्षेत्र पर खरीफ सत्र के फसल की बुवाई की जाती है. इसमें से 41 हजार 379 हेक्टेयर क्षेत्र में इस वर्ष खरीफ सत्र में कपास फसल का नियोजन है. शेष 29 हजार 728 हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन, मूंग, उडद फसल की बुवाई अपेक्षित है. तहसील के अधिकांश कपास उत्पादक किसान इस कपास की किस्म को सबसे ज्यादा पसंद करते है. लेकिन इस वर्ष कंपनी ने जानबुझकर बीजों की कम प्रमाण में आपूर्ति की. परिसर में ज्यादा डिमांड नहीं रहने वाले बीज की आपूर्ति की है. अब तक कृषि विक्रेताओं के पास उपलब्ध बीज लगभग समाप्त होने को है. मानसून अब तक आया नहीं. बुवाई योग्य बारिश शुरु होने के बाद बीज खरीदी की तैयारी शुरु होगी. उस दौरान यह किस्म उपलब्ध नहीं होने पर इस बीज की कालाबाजारी होेने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. ऐसा होने पर तहसील के किसानों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. दर्यापुर पंचायत समिति कृषि अधिकारी नेे इस बीज की किस्म की किल्लत संबंध में निरीक्षण कर कंपनी द्वारा हो रही कम आपूर्ति के बारे में रिपोर्ट जिला कृषि अधिकारी को भेजी है.
वरिष्ठों को अवगत कराया है
तहसील में सबसे ज्यादा डिमांड रहने वाले एक कपास बीज आपूर्ति कंपनी द्वारा कम प्रमाण में बीज की आपूर्ति की गई है. जिसके कारण तहसील के किसानों को बीज खरीदी के लिए भटकना ना पडे इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया है.
-सुरेश रामागडे, कृषि अधिकारी,
पंचायत समिति, दर्यापुर

Related Articles

Back to top button