अमरावतीमुख्य समाचार

किसानों को लागत आधार पर मिले उपज का मूल्य

भारतीय किसान संघ ने उठाई मांग

* जिलाधीश के जरिये राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन

* राष्ट्रीय स्तर पर किया गया धरना आंदोलन

अमरावती/दि.11- किसानों को उनकी उपज का लागत के आधार पर मूल्य मिलना सुनिश्चित किये जाने की मांग को लेकर आज भारतीय किसान संघ द्वारा सभी जिला व तहसील मुख्यालयों पर राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही जिलाधीश व तहसीलदार के जरिये राष्ट्रपती के नाम ज्ञापन भी भिजवाया गया.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, भारतीय किसान संघ की अ. भा. कार्यकारिणी एवं 36 प्रांतों के अध्यक्ष, महामंत्रियों व संगठन मंत्रियों गहन मंथन के बाद तीन कृषि सुधार अध्यादेशों में पांच संशोधन करने के बाद उन्हें लागू करने की मांग की थी. साथ ही कहा था कि, इन कानूनों में लाभकारी मूल्य का कोई जिक्र नहीं है. अत: चाहे चौथा कानून लाया जाये. किंतु लाभकारी मूल्य को कानूनी स्वरूप प्रदान किया जाये. परंतू सरकार द्वारा ऐसा नहीं किये जाने पर आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादूर शास्त्री की पुण्यतिथि अवसर पर भारतीय किसान संघ द्वारा देशव्यापी धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, ताकि सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर जल्द से जल्द सकारात्मक विचार किया जाये.
ज्ञापन सौंपते समय भारतीय किसान संघ के विदर्भ प्रांत मंत्री राहुल राठी, जिलाध्यक्ष किशोर देशमुख, जिला उपाध्यक्ष भागवत फरतोडे, कार्यालयीन मंत्री शिरीष कुलकर्णी, जैविक प्रमुख नंदकिशोर गांधी व सदस्य मनोज पूरी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button