समृद्धि महामार्ग अधिकारियों के खिलाफ किसानों ने दी ‘रास्ता रोको’ की चेतावनी
५ को करेंगे आंदोलन, प्रशासन को दी पूर्व सूचना
अमरावती / दि. 2- किसानों के खेत की ओर जानेवाले वाले रास्ते में दिक्कत निर्माण करनेवाले समृद्धि महामार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ रास्ता रोको आंदोलन की चेतावनी प्रभावित किसानों ने दी है. ५ जनवरी को किसान आंदोलन करेंगे. पिछले कुछ दिनों से नांदगांव खंडेश्वर तहसील के शिवणी रसुलापुर के पास तलेगांव गावनेर खेत परिसर का रास्ता यंत्रणा ने बंद किया है. इसलिए किसानों में रोष निर्माण हो रहा है. बार-बार शिकायत करने के बाद भी किसानों की शिकायत की ओर अनदेखी हो रही है. इसलिए किसानों ने सीधे पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कर रास्ता रोको आंदोलन की चेतावनी दी है. रास्ता बंद नहीं कर सकते, ऐसा पत्र स्वयं महामार्ग प्राधिकरण ने ही दिया. किसान नेता तथा किसान सभा के पदाधिकारी उमेश बनसोड ने सूचना के अधिकार में मांग करने पर संबंधितों ने उन्हें यह जवाब दिया. इसका आधार लेकर बनसोड सहित क्षेत्र के किसानों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर रास्ता बंद करनेवाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. किंतु ऐसा करने का अधिकार हमें नहीं, यह बात कहकरप पुलिस ने टालमटोल की. इसलिए किसानों की समस्या कायम है. महामार्ग के अधिकारियों के खिलाफ रास्ता रोको आंदोलन का निर्णय लिया है.
संबंधितों को दी पूर्व सूचना
जिस स्थान पर रास्ता बंद किया गया, वहां रास्ता रोको आंदोलन किया जाएगा, यह जानकारी उमेश बनसोड व उनके सहयोगियों ने दी. आंदोलन की पूर्व सूचना समृद्धि महामार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों सहित तहसीलदार, थानेदार व जिलाधिकारी को दी गई है.