अमरावती

किसानों ने दी आत्मदहन की चेतावनी

सामदा सौंदली लघु जलाशय के पानी से खेती हो रही तबाह

* तीन वर्ष की नुकसान भरपाई और खेत खरीदने की मांग
अमरावती/ दि.17 – दर्यापुर तहसील के सामदा सौंदली लघु जलाशय से सटे किसानों के खेतों की फसल तबाह हो रही है. पिछले तीन वर्षों से जलाशय का पानी उनके खेतों में घुस रहा है. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए किसानों को पिछले तीन वर्ष की नुकसान भरपाई देने ओैर उनके खेत खरीदने की मांग को लेकर किसानों ने ज्ञापन सौंपते हुए आत्मदहन की चेतावनी दी.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, सामदा सौंदली लघु जलाशय अंतर्गत सामदा, कासमपुर, सांगलोद परिसर के निचले क्षेत्र के किसानों केे खोतों में पिछले तीन वर्षों से पानी घुसकर फसल बर्बाद हो रही है. जिससे किसानों का जीवन जीना दुर्भर हो गया है. खेती के भरोसे किसान परिवारों का भरनपोषण होता है, मगर फसल ही तबाह हो जाने के कारण किसान कर्जबाजारी हो गए है. अब जीने की इच्छा नहीं है, इसलिए तत्काल किसानों के खेतों का नापजोख कर दीपावली से पूर्व खरीदी करे और पिछले तीन वर्षों से बर्बाद हुई फसलों को मुआवजा दिया जाए, ऐसा नहीं किया जाता है तो, संबंधित किसान आत्मदहन करेंगे, ऐसी चेतावनी भी जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में दी. इस समय सदानंद किरडे, लक्ष्मण राजे, रुपराव नवलेकार, हरिदास गौड, पंजाब उकर्डे, संजय चावरे, गोपाल गाडे, उषा धांडगे, समाधान भिडे, महेंद्र भिडे, शिवाजी सकपाल, रामराव राजे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button