-
संबंधित फीडर के ८० प्रतिशत उपभोक्ताआें को बिल भरना जरुरी
अमरावती/दि.६ – ऊर्जामंत्री डॉ.नितीन राउत ने बताया कि रात के समय कृषि पंपों को बिजली आपूर्ति में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए अब नागपुर समेत राज्य के २५ हजार किसानों को दिन में भी बिजली आपूर्ति की जाएगी. मुख्यमंत्री सौर कृषि योजना के तहत बिजली आपूर्ति होगी. योजना के अंतर्गत उपकेंद्र के पास सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाए जायेंगे.
कृषि पंप पर ४२ हजार करोड रुपए का बिजली बिल बकाया है. फिलहाल महावितरण की आर्थिक स्थिति नाजूक है. इस योजना को अमल में लाने के लिए निधि की जरुरत है. इसके लिए संबंधित बिजली फिडर के ८० प्रतिशत कृषि पंप उपभोक्तओं को करंट बिल भरना ही पडेगा, सौर ऊर्जा प्रोजक्ट खडा करने के लिए सरकारी या निजी जमीन उपलब्ध कराने में सहयोग करने की अपील की गई है. वर्तमान में महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग की मान्यता के अनुसार कृषि पंपों को दिन में ८ और रात में १० घंटे सप्ताह में चक्राकार पध्दति से थ्री फेज बिजली आपूर्ति की जा रही है.