अमरावती

कृषि उत्पादका से मिलेगी किसानों को आर्थिक विकास में गति

कृषि महोत्सव व प्रदर्शनी का विधायक सुलभा खोडके की भेंट

अमरावती/दि.6- महाराष्ट्र शासन कृषि विभाग की तरफ से स्थानीय सायंसकोर मैदान पर आयोजित प्राकृतिक कृषि, मिलेट्स व जिला कृषि महोत्सव में विधायक सुलभा खोडके ने भेंट दी. इस अवसर पर सुलभा खोडके ने कृषि माल सम्मेलन व प्रदर्शनी, खडा अनाज महोत्सव कृषि साहित्य, कृषि माल आधारित प्रक्रिया व उद्योग, अनाज महोत्सव आदि सहित विविध स्टॉल को भेंट देकर कृषि विभाग के अधिकारी, किसान और स्टॉल धारकों से संवाद किया.
बढते स्पर्धा के युग में स्वच्छता, गुणवत्ता निश्चित बिक्री व्यवस्था व परिवार का योगदान आदि बातों को ध्यान में रख खेती बाबत उत्पादन में बढोतरी होती रही तो भी किसान बंधुओं का उत्पादन बढना आवश्यक है. इसके लिए फसल उत्पादकता, कृषि माल का कुल उत्पादन की बढोतरी के साथ किसानों का उत्पन्न बढने के लिए सर्वसमावेशक नीति की आवश्यकता है, ऐसा सुलभा खोडके ने किसान बंधु व कृषि विशेषज्ञों के साथ संवाद करते हुए कहा. कृषि क्षेत्र से संबंधित विविध विभाग के स्टॉल को भेंट देते हुए सुलभा खोडके ने ग्रामसमृद्धि की दिशा निश्चित करने वाले बलिराजा के लिए कृषि विभाग की तरफ से किए जाने वाले नियोजन, प्रारुप, शाश्वत व्यवस्थापन व सनियंत्रण आदि की जानकारी ली. इस दौरान स्टॉल धारकों व्दारा विधायक सुलभा खोडके व यश खोडके का यथोचित स्वागत किया गया. इस अवसर पर यश खोडके, विभागीय कृषि सहसंचालक किसन मुले, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान, माविम के जिला समन्वय अधिकारी सुनील सोसे, आत्मा की प्रकल्प संचालक अर्चना निस्ताने आदि समेत कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, किसान आमंत्रित सदस्य प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button