अमरावती

कपास को भाव न मिलने से किसान चिंता में

भाव बढने की उम्मीद में अभी तक बाजार में बिक्री के लिए नहीं लाया कपास

अंजनगांव सुर्जी/ दि. 13- एक ओर सोने का भाव दिन ब दिन बढ रहा है. किंतु सफेद सोना यानी कपास उत्पादक किसान को भाव न मिलने से किसान चिंता में दिखाई दे रहा है. कपास के भाव में कब सुधारना होगी. इस ओर उसका ध्यान लगा है. फिलहाल कपास को 7 से 8 हजार 200 रूपए तक भाव मिल रहा है. भाव कम होने के कारण अभी तक किसानों ने कपास की बिक्री नहीं की. उत्पादन खर्च में बडे प्रमाण में वृध्दि हो गई है. कीटनाशक, रासायनिक खाद, मजदूरी की दर बढने से इस भाव में कपास की बिक्री से किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. जिसके कारण किसानों ने कपास घर में ही संग्रह कर रखा है. कपास के भाव कम हो जाने से किसान चिंता में है. तहसील में कपास को हाल ही में 7 से 8 हजार रूपये भाव मिल रहा है. पिछले साल 11 से 12 हजार रूपये भाव मिला था. किंतु इस साल अभी तक कपास के भाव में वृध्दि नहीं हुई. जिसके कारण किसानों ने अभी तक कपास की बिक्री न कर घर में उसे इकट्ठा करके रखा है. विगत वर्ष अच्छा भाव मिलने से किसानों ने इस साल बुआई ज्यादा की थी. परंतु अतिवृष्टि के कारण किसानों के इस प्रयास में पानी फिर गया है. अतिवृष्टि और कपास पर रोग के कारण उत्पादन घट गया है.
कपास की भाव बढेगे इस उम्मीद से किसानों ने अभी तक कपास बाजार में बिक्री के लिए नहीं लाया तथा जिनिंग और प्रेसिंग यूनिट में कपास की आवक न बढने का दिखाई दे रहा. किसानों को लगनेवाला मजदूरी का खर्च, घर में शादी समारोह का खर्च, बच्चों की शिक्षा और महत्वपूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कपास के भाव कैसे बढेंगे. इसकी प्रतीक्षा किसान कर रहे है.

Related Articles

Back to top button