खेेती बाडी हमारी सांस, जॉब को माने साधन
धामणगांव बावणे, कुनबी समाज मंडल की दिनदर्शिका का विमोचन
* गणेश भोयर का कहना
अमरावती/दि. 25– धामणगांव तहसील बावणे, कुनबी समाज मंडल के कैलेंडर का विमोचन यवतमाल जिला अध्यक्ष अमोल सार्वे, गणेश भोयर, निंभोरा के मधुकर पिंगले, अनंत कडव, विष्णुपंत कांबे, रमेश धांडे, अन्ना शेंडे, अरविंद हलमारे, अरविंद जगनाडे, जगदीश काटगये, संजय बांते, विजय पांचबुध्दे की प्रमुख उपस्थिती में किया गया.
गणेश भोयर ने इस समय कहा कि खेती किसानी हमारी सांसे होनी चाहिए. नौकरी को साधन मात्र मानना चाहिए. समाज को चीटियों की तरह संगठित होकर मजबूत करने पर सभी का जोर रहना चाहिए. अमोल सार्वे ने कहा कि समाज के युवा सामाजिक कार्य करते हुए राजकीय क्षेत्र में भी प्रतिनिधित्व करने पर ध्यान केंद्रीत करना चाहिए. भीमराव मते ने सोसायटी इस शब्द की अंग्रेजी स्पेलिंग का सुंदर विवेचन अपने संबोधन में किया. उन्होंने संस्कारवान और आदर्श समाज हेतु प्रत्येक को दायित्व निभाने का भी आवाहन किया.
प्रास्तावना प्रविण बांते ने रखी. संचालन सोनू विशाल बांते ने किया. अतिथियों के हस्ते निंभोरा के वरिष्ठ नागरिकों का शाल और तुकाराम महाराज की प्रतिमा देकर सत्कार किया गया. जीवन सपाटे ने आभार व्यक्त किया. सत्कार कार्यक्रम का संचालन सूरज गणथडे और महेश पाचबुध्दे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रविण बांते, सतीश मोहतुरे और पदाधिकारियों ने परिश्रम किए.
कांबे का अध्यक्षीय संबोधन
विष्णुपंत कांबे ने अध्यक्षीय भाषण में समाज से एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा कि समाज हित में कोई भी कार्य करने में हिचक नहीं होनी चाहिए. बल्कि कार्य तत्परता बेहतर रहती है. भीमराव मते जगदीश काटगये, भगवंत ईश्वरकर के भी समयोचित संबोधन हुए.